भारत सरकार द्वारा सहकारिता मंत्रालय का गठन और भारतीय सहकारिता का ऐतिहासीक वर्ष इस कार्यक्रम काे संबाेधीत करने हेतु मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी जी एव्ं गृहमंत्री अमित भाई शाह जी इनके ऑनलाईन कार्यक्रम मे उपस्थित महाराष्ट्र शासन के सहकार राज्य मंत्री डॉ. पंकज भाेयर जी के हस्ते गायत्री अर्बन क्रेडीट काे.ऑप. साेसा. लि. नागपुर के अध्यक्ष मा. येमेन्द्र कुमार बिसेन जी एव्ं व्यवस्थापक जयेश टांक जी इनका स्वागत किया गया। इस के लिए नागपुर जिल्हा फेडरेशन के अध्यक्ष मा. राजेश घाटे सर का हार्दिक धन्यवाद।